Jio Ka Number Kaise Nikale? – 7 तरीकों से जिओ सिम का नंबर निकाले

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale: Jio अब भारत का सबसे प्रसिद्ध सबसे एक्टिव यूजर बेस वाला नेटवर्क ऑपरेटर बन चुका है, jio के यूजर्स 5G टेक्नोलॉजी के आने के बाद और भी ज्यादा बढ़ गए हैं

ऐसे में कोई अगर jio की नई सिम खरीदता है तो उसे 5G का लाभ के साथ-साथ सारी सर्विसेज भी मिलती है, पर क्या हो जब अपने jio की नई सिम खरीदी हो और आपको अपना jio नंबर ही नहीं पता, तो ऐसे में आप क्या करोगे?

खैर यह हम पर छोड़ दीजिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना jio का नंबर निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं जियो सिम का नंबर निकालने के लिए पांच तरीके

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale?

बिना अपने jio नंबर के अपना हाथ अपना रिचार्ज कर सकते हो और ना ही अपने किसी दोस्त या परिवार को अपना नंबर शेयर कर सकते हो ऐसे में अपना जिओ नंबर को पता लगाना एक आम बात है

नीचे दिए गए तरीकों से आप यह जान पाओगे कि कैसे आप अपने jio सिम का नंबर पता कर सकते हो या हम बात है कि कोई भी नया यूजर जब अपनी सिम खरीदता है तो उसे अपना नंबर नहीं पता होता है

ऐसे में वह अपना नंबर कैसे निकाले तो यह आर्टिकल में आपको सारे तरीकों से बताया जाएगा कि कैसे आप अपना jio सिम का नंबर निकाल सकते हो।

(1) Jio Sim Ka Number USSD Code Se Kaise Nikale?

Jio सिम का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका यूएसएसडी कोड है आपको केवल अपने फोन से *1# या फिर *580# डायल करना है, और डायल के तुरंत बाद ही आपका jio नंबर आपके फोन स्क्रीन के सामने शो हो जाएगा।

Jio sim ussd code number to check own number



हर सिम कार्ड ऑपरेटर का अलग-अलग यूएसएसडी कोड होता है वैसे ही जिओ सिम का नंबर निकालने का यूएसएसडी कोड यह है।

Jio sim number ussd code

(2) Jio Ka Number 1299 Par Call Kar Ke Kaise Pata Kare?

Jio number 1299 call

1299 पर कॉल करके jio आपको एक्टिव रिचार्ज प्लान के बारे में बताता है और जब आप 1299 पर कॉल करोगे तो वह कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा, और आपको एसएमएस द्वारा अपनी एक्टिव रिचार्ज प्लान की डिटेल्स मिल जाएगी जैसे कि उसकी वैधता और करंट प्लेन साथ ही आपको अपना jio नंबर भी वह दिख जाएगा तो यह jio नंबर पता करने का एक फास्ट तरीका भी है।

(3) Jio Number SMS Dwara Kaise Nikale?

अब आप एसएमएस द्वारा भी अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको अपने फोन से एसएमएस ऐप को ओपन करना है, और एक मैसेज टाइप करना है जिसमें आपको कैपिटल लेटर्स में BAL लिखकर 199 पर सेंड करना है

ऐसा करने पर जिओ द्वारा आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपकी इंटरनेट की डिटेल्स बैलेंस और आपके jio नंबर सहित सारी डिटेल्स वहां शो हो जाएगी इस ट्रिक से आपको अपना जिओ नंबर एसएमएस द्वारा आसानी से मिल जाएगा।

(4) Jio Sim Ka Number My Jio App Se Kaise Nikale?

आप अपने फोन से माइजियो ऐप डाउनलोड करके भी अपने jio सिम का नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

My jio number check
  • अपने फोन से My Jio ऐप को ओपन करें
  • साइड में दिए गए ऑप्शन में जाकर My Profile पर क्लिक करें
  • और वहां पर आपको अपना jio नंबर मिल जाएगा उसे कॉपी करके नोट कर ले।

(5) Jio Number Customer Care Par Call Kar Ke Kaise Nikale?

अगर आप अपना जिओ नंबर कस्टमर केयर सर्विस द्वारा पता करना चाहते हैं तो यह तरीका भी काफी आसान है आपके लिए आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

Jio number check by customer service
  • आपको 198 पर कॉल करना है
  • और वहां दिए गए निर्देशों की पालन करके आपको कस्टमर कैसे बात करके अपने jio नंबर का पता करना है
  • ऐसा करने पर कस्टमर केयर द्वारा आपको अपना jio नंबर बता दिया जाएगा।

(6) Jio Sim Ka Number Kisi Dusre Ko Call Kar Ke Kaise Nikale?

अगर आप अपना jio का नंबर बिना कोई एसएमएस कॉल करें पता करना चाहते हैं तो आपको अपने मित्र या परिवार के किसी सदस्य के फोन नंबर पर कॉल करना है और यह करने पर आपका नंबर उनके फोन में शो जाएगा अतः आप अपना नंबर कॉपी कर लेवे और सेव कर लेवे।

(7) Jio Ka Number Mobile Phone Ki Settings Se Kaise Dhundhe?

ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अभी भी अगर आप अपना jio number नहीं निकाल पाए हो तो यह आसान सी ट्रिक से आप अपना जिओ नंबर तुरंत ही प्राप्त कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करना है

Jio sim number check using mobile settings
  • अपने फोन की सेटिंग्स को ओपन करना है
  • नीचे स्क्रॉल करके आपको अबाउट फोन पर क्लिक करना है
  • अब आपको सिम वन एवं सिम 2 का ऑप्शन दिखेगा और साथ ही आपको अपना फोन नंबर भी दिख जाएगा होगा
  • अतः इस सरल तरीके से आप अपना jio नंबर पता कर सकते है

Conclusion – Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

हम आशा करते हैं कि आपको अपना जिओ सिम का नंबर अब तक पता चल चुका होगा ऊपर दिए गए सात तरीकों से आपने अपना jio सिम का नंबर निकाल दिया होगा यदि अगर कोई अन्य तरीका भी आपको पता हो या फिर आपको अभी भी कोई समस्या आ रही हो jio सिम का नंबर निकालने में तो आप कमेंट करके नीचे बता सकते हैं हम उनका रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment

Share via
Copy link